छाने लगी होली बहार – खरीददारी हुई तेज

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। होली में एक हफ्ते से भी कम समय बचा है और इसे देखते हुए लोगों ने खाने पीने से लेकर पूजा और मनोरंजन के सामानों की खरीददारी शुरू कर दी है। कलाकार स्ट्रीट में तरह तरह की पिचकारी, रंग, गुलाल, पगड़ी से अस्थाई दुकानें सज कर तैयार है वहीं पूजन सामग्री, ठंडाई, ढोलक, चंग के बाजार भी तेज हो गए है।

बड़ाबाजार में चंग खरीदने आये एक ग्राहक ने बताया कि होली का पर्व नजदीक है और ऐसे अवसर पर दिनभर भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच दोस्तों संग नाच गा कर धमाल मचाने से जहां मन बहलता है वहीं दूसरी तरफ हम अपनी संस्कृति से भी जुड़े रहते है।

Share from here