संतान प्राप्ति की आस में तांत्रिक की बात सुनकर तिलजला (Tiljala Minor Girl Murder) में सात वर्षीय बच्चे की हत्या को लेकर कोलकाता के बालीगंज इलाके में बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाडी में तोड़फो़ड़ और आगजनी भी की है। बालीगंज स्टेशन पर रेल अवरोध किया गया है। रेल नाकाबंदी के कारण सियालदह दक्षिण शाखा की ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई है। इससे पहले सोमवार की सुबह तिलजला के स्थानीय निवासियों ने सड़क जाम कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने पिकनिक गार्डन में भी बस को रोक दिया।
Tiljala Minor Girl Murder – मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही कर चुकी है गिरफ्तार
हत्याकांड के मुख्य आरोपी आलोक कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोप है कि निःसंतान आलोक ने संतान प्राप्ति की आस में तांत्रिक की बात सुनकर सात वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने खुद पुलिस पूछताछ के दौरान यह बात कही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तांत्रिक के लिए पुलिस की एक टीम बिहार भेजी जा सकती है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि रविवार की रात तिलजला थाना क्षेत्र में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन स्थानीय लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। पीड़ित लोगों ने धमकी भी दी है कि जब तक तीनों स्थानीय लोगों को रिहा नहीं किया जाता तब तक जाम जारी रहेगा। साथ ही स्थानीय लोगों ने आरोपी आलोक कुमार को उनके हवाले करने की मांग भी की।
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि जब तक बच्ची की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। आरोप है कि रविवार सुबह से बच्ची के लापता होने की शिकायत थाने में करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय निवासियों का यह भी दावा है कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो बच्ची को बचाया जा सकता था। रविवार रात आक्रोशित भीड़ ने तिलजला थाने को निशाना बनाया। स्थिति तब और गरमा गई जब पुलिस ने इलाके को खाली कराने के लिए लाठियां बरसाईं। उस समय तीन स्थानीय लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।