breaking news

TMC on Amit Shah – तृणमूल ने अमित शाह को बताया मौसमी पक्षी, कहा – कहीं और जाकर जहर उगलें

बंगाल

गृहमंत्री अमित शाह की अबसे कुछ देर में बीरभूम के सिउड़ी में जनसभा है। जनसभा से पहले तृणमूल ने अमित शाह पर (TMC on Amit Shah) हमला बोलते हुए उन्हें मौसमी पक्षी बताया है।

TMC on Amit Shah

तृणमूल ने एक फोटो भी शेयर की जिसमे कुछ लोग बैठे हैं तो कुछ सीटें खाली दिख रहीं है। तृणमूल ने कहा यहाँ बंगाल में एक मौसमी पक्षी है लेकिन कोई उन्हें देखना नहीं चाहता। मिस्टर अमित शाह, दिल्ली वापस जाओ और अपना काम करो। जाहिर है, बंगाल में किसी को भी आपकी फालतू बातें, आपके झूठ, आपके नफरत भरे एजेंडे में कोई दिलचस्पी नहीं है। जाओ कहीं और जहर उगलो।

Share from here