केदारनाथ मंदिर (Kedarnath) के कपाट आज सुबह खुल गए। मंदिर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया।मंत्रोच्चारों के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोले गए। इस दौरान हजारों श्रद्धालु भी मौजूद रहे। मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं ने केदारधाम में दर्शन किए।