Infosys ने अपने कर्मचारियों को अलॉट किए 5 लाख शेयर

बिजनेस

Infosys ने अपने कर्मचारियों को 5,11,862 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। इन शेयर्स की की किमत मौजूदा मार्केट वैल्यू के हिसाब से 64 करोड़ रुपये बैठती है। कंपनी का कहना है कि उसके 1,04,335 इक्विटी शेयर 2015 के स्टॉक इनसेंटिव कंपनेसेशन प्लान के तहत जारी किए हैं।

Infosys Ltd.1.06% की तेजी के साथ 1,258.75

इसी तरह कंपनी ने 2019 के इन्फोसिस एक्सपेंडेड स्टॉक ऑनरशिप प्रोग्राम के तहत 4,07,527 इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं। Infosys Ltd.1.06% की तेजी के साथ 1,258.75 पर पहुंच गया।

Share from here