सनलाइट, कोलकाता। विद्यालय की प्रबंध समिति, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सम्मिलित और अथक प्रयास का सुखद परिणाम उच्च–माध्यमिक 2023 नतीजों के साथ सामने आया। उच्च माध्यमिक परीक्षा के घोषित नतीजों में श्री जैन विद्यालय (Shree Jain Vidyalaya Kolkata)का परिणाम में शत प्रतिशत रहा है।
Shree Jain Vidyalaya के प्रधानाचार्य ने बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को दी शुभकामनाएं
प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने इस परीक्षा परिणाम का पूर्ण श्रेय शिक्षकों और विद्यार्थियों को देते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की। परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 448 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। वाणिज्य तथा विज्ञान विभाग के योगदान से परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।

कुल 450 छात्रों में वाणिज्य विभाग विद्यार्थियों में प्रथम स्थान पर आदित्य कुमार साव 465 अंक, द्वितीय स्थान पर ऋषभ पाठक 464 तथा तृतीय स्थान पर एमडी.असद 463 अंक रहे। विज्ञान विभाग में प्रथम स्थान पर मो० दिलनवाज 473 अंक, द्वितीय स्थान पर अंशू प्रजापति 455 अंक तथा 439 अंको के साथ अभिनव शुक्ला तृतीय स्थान पर रहे।
वाणिज्य विभाग के अर्थशास्त्र विषय में अभिजीत प्रसाद यादव, आयुष कुमार मिश्रा, प्रतीक साव तथा आदित्य कुमार साव के शत प्रतिशत अंक आए। पांडेय ने बताया कि विद्यालय ने सेंट–अप परीक्षा के पहले 5 परीक्षाएं तथा बाद में और दो परीक्षाएं आयोजित कर बच्चों को इस तरह तैयार किया जिससे बच्चे एक नया कीर्तिमान स्थापित करे।
विद्यालय अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी विनोद कांकरिया ने विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की सराहना की तथा भविष्य की उज्ज्वल कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। विद्यालय के सचिव मनोज बोथरा ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को बनाए रखने पर हर्ष जताया।
