सनलाइट, कोलकाता। सोमवार सुबह 3 चेतन सेठ स्ट्रीट (Burrabazar) में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वह उक्त मकान के दूसरे तल्ले पर एक निजी प्रतिष्ठान का सुरक्षा कर्मी था और रात में वहीं सोता था।

सोमवार सुबह मकान के पांचवे तल्ले पर एक सफाई कर्मी की नजर पड़ने पर उसने यह बात औरों को बताई। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। मृतक का नाम संजय है।