breaking news

Fire at Ganesh Chandra Avenue – गणेशचंद्र एवेन्यू स्थित एक बिल्डिंग में लगी आग

कोलकाता

सुबह सुबह कोलकाता के गणेशचंद्र एवेन्यू (Fire at Ganesh Chandra Avenue) स्थित एक बिल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग में सरकारी कार्यालय भी हैं। आग से इलाके में दहशत फैल गई। बाद में आग की लपटें बढ़ने लगीं। अब तक दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फ़िलहाल आग के कारणों का पता नहीं लगा है ।

Share from here