Abhishek Banerjee ED

Abhishek Banerjee Convoy Attacked – अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले मामले में CID ​​जेल जाकर कर सकेगी कुर्मी नेताओं से पूछताछ

बंगाल

अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले (Abhishek Banerjee Convoy Attacked) के मामले में CID ​​जेल जाकर कुर्मी नेताओं से पूछताछ कर सकेगी। शालबोनी में अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के सिलसिले में 9 कुर्मी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। झारग्राम कोर्ट ने सीआईडी हिरासत में न होने पर भी सीआईडी को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।

Share from here