अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले (Abhishek Banerjee Convoy Attacked) के मामले में CID जेल जाकर कुर्मी नेताओं से पूछताछ कर सकेगी। शालबोनी में अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के सिलसिले में 9 कुर्मी नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। झारग्राम कोर्ट ने सीआईडी हिरासत में न होने पर भी सीआईडी को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है।
