अमेरिका में राहुल गाँधी के भारतीय लोकतंत्र पर दिए गए बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गाँधी को घेरा (S Jaishankar on Rahul Gandhi) है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वो जब भी बाहर जाते हैं तो देश की आलोचना करते हैं। हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं।
S Jaishankar on Rahul Gandhi
विदेश मंत्री ने कहा कि अगर देश में लोकतंत्र नहीं होता तो हर चुनाव का रिजल्ट एक ही होता। लेकिन ऐसा नहीं है। हालांकि, इसके साथ ही जयशंकर ने 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने का दावा भी कर दिया। जयशंकर ने कहा कि आज दुनिया हमें देख रही है। इस देश में चुनाव होते हैं, एक पार्टी जीतती है कभी दूसरी पार्टी जीतती है। अगर लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा कैसे होता।
