भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final के तीसरे दिन भारतीय टीम की ओर से अजिंक्या रहाणे ने सधी हुई पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे दिन के पहले ही ओवर में भारत ने केएस भरत के रूप में छठा विकेट गंवाया। भरत को स्कॉट बोलैंड ने बोल्ड आउट किया।
WTC Final – Ind vs Aus
152 पर टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा। इसके बाद शार्दुल और रहाणे ने पारी को संभाला। शार्दुल 30 रन और रहाणे 72 पर खेल रहें हैं। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 234 रन पीछे है।