Cyclone Biparjoy – अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान बना ‘बिपरजॉय’, गुजरात में येलो अलर्ट जारी

देश

Cyclone Biparjoy भीषण चक्रवात में बदल गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पांच दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात बिपरजॉय अरब सागर में केंद्रभूत है। यह पोरबंदर के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 450 किमी की दूरी पर है। यह 14 -15 जून की दोपहर तक कच्छ के तट को पार करेगा जिसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा का पूर्वानुमान है।

Cyclone Biparjoy – गुजरात में येलो अलर्ट जारी

इसका प्रभाव छह राज्यों – केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, लक्षद्वीप, गुजरात के साथ-साथ पाकिस्तान में भी पड़ेगा। कच्छ के कोटेश्वर महादेव मंदिर और नारायण सरोवर को श्रद्धालुओं के लिए अगले 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने 12 जून को कन्नूर और कोझिकोड के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। पीएम मोदी की अगुवाई में इसे लेकर समीक्षा बैठक चल रही है। मौसम विभाग के DG मृत्युंजय महापात्र भी बैठक में मौजूद हैं। बैठक में एनडीआरएफ के अधिकारी भी शामिल हैं।

Share from here