Adipurush ott release

Adipurush Review – सिनेमाघरों में रिलीज हुई Adipurush, VFX ने किया निराश

मनोरंजन

Adipurush movie आज सिनेमाघरों में रिलीज (Adipurush Review) हो चुकी है। प्रभास और कृति सेनन की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ का जब टीजर आया था तो उसे काफी ट्रोल किया गया था पर फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए थिएटरों के बाहर भीड़ लगी हुई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी अब ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। जानते हैं लोगों को ये 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म कैसी लगी है?

कहानी

इस फिल्म की कहानी सबको पता है। श्रीराम की कहानी है लेकिन यहां कहानी में कई चीजें बताई नहीं गई तो कई अधूरी छोड़ दी गई हैं। जिस तरह से ये कहानी बताई गई है वो कुछ दर्शको को कम समझ आ रही है।

Adipurush Review

प्रभास सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा, “आदिपुरुष रामायणम का पुनर्कथन है जिसमें पहला भाग आशाजनक था लेकिन दूसरे भाग में सपाट हो जाता है और अंत में थकाऊ हो जाता है! पहला भाग नाटक पर फोकस्ड था जिसने काम किया, लेकिन दूसरे पार्ट में खराब वीएफएक्स के साथ लंबे समय तक क्लाइमेक्ट फाइट के अलावा कुछ नहीं था. म्यूजिक फिल्म को कई हिस्सों में सेव करता है।”

Adipurush Review – वीएफएक्स की गलती साफ नजर आ रही है

एक यूजर्स ने लिखा – हनुमान सलाम कर रहे हैं
दशरथ सूर्यवंशम के ठाकुर साहब की तरह लग रहे हैं
वीएफएक्स की गलती साफ नजर आ रही है
टैटू के साथ दिखा इंद्रजीत उर्फ मेघनाथ

Adipurush Review – कई यूजर ने ट्वीटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की

कई और यूजर ने ट्वीटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है और इसे बेहद अच्छी फिल्म बताते हुए ब्लॉकबस्टर कहा है। साथ ही प्रभास और कृति की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है।

कैसी है फिल्म

दर्शकों को शुरुआत में फिल्म कुछ खास नहीं लगी। हनुमान जी की एंट्री के साथ फिल्म थोड़ी सी कनेक्ट करती है लेकिन इतनी नहीं जितनी आप रामायण सीरियल से कनेक्ट कर पाए थे। कोई भी किरदार आपसे उस तरह से नहीं जुड़ पाता जैसी आप उम्मीद करते हैं और खराब वीएफएक्स फिल्म का मजा और खराब कर देते हैं। रामानंद सागर ने उस दौर में कैसे इतने कमाल के ग्राफिक्स बना डाले थे। फिल्म में आस्था वाला एंगल ही गायब कर दिया गया है।

Adipurush Review – फिल्म आपको उस तरह से नहीं बांध पाई जैसा कि रामानंद सागर की रामायण का एक एपिसोड भी बांध लेता था

कुल मिलाकर लोगों को आदिपुरुष अच्छी नहीं लगी। लोगों की माने तो फिल्म आपको उस तरह से नहीं बांध पाई जैसा कि रामानंद सागर की रामायण का एक एपिसोड भी बांध लेता था।

Share from here