सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार के 13 Noormal Lohia Lane (fire at burrabazar) में आग लगने से क्षेत्र में आतंक फैल गया। मौके पर दमकल के चार इंजन पहुंच कर आग बुझाने में जुटे है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस तथा स्थानीय पार्षद महेश शर्मा भी मौजूद है। आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग लगने वाली जगह छाता का व्यवसाय होता है।
