सनलाइट, कोलकाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था विप्र सेना और डीसीएनआरए के तत्वाधान में डायमंड सिटी नॉर्थ कॉम्प्लेक्स के कम्यूनिटी हाल में योग का कार्यक्रम किया गया। योगसत्र की विधिवत शुरुआत सुप्रसिद्ध गायक सुनील द्वारा गणेश वंदना एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य सांगनेरिया, राजेंद्र, प्रमोद एवं गोपाल के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ की गई।

योगाचार्य सज्जन शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया की अक्सर योग को लोग शारीरिक लाभ तक सीमित कर देते है पर सत्य यह है की योग से शारीरिक, मानसिक लाभ के साथ पारमार्थिक लाभ भी पाया जा सकता है।बल्कि यह कहा जाए कि योग जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफल होने का सशक्त माध्यम है। नित्य योग साधना ध्यान से शरीर और मन दोनों मजबूत होता है।

उन्होंने कहा कि योग साधना समर्थ गुरु के सानिध्य में ईश्वर को पाने का माध्यम हो सकती है। खचाखच भरे हाल में योगाचार्य ने कई आसनों के द्वारा मधुमेह, कमर दर्द, तनाव आदि से बचने के उपाय बताए।
कार्यकर्म का संचालन डीसीएनआरए के निर्देशक नीरज धूत ने किया। प्रेसिडेंट ओमप्रकाश एवं कमेटी मेंबर हेमंत संथालिया सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित वैद्यराज सूर्य प्रकाश शर्मा ने स्वास्थ रक्षा के उपाय बताए।
नित्य योग साधकगण रामगुणबंता, अखिलेश, सरोज, अल्का, उज्ज्वल, संजय, माधवी, आशीष सहित सभी ने कार्यकर्म को सफल बनाने में महत्ती भूमिका निभाई।
कार्यकर्म के बाद अंकुरित अनाज, चिरायता, गन्ने के रस आदि स्वास्थवर्धक खाद्य पदार्थो का सभी ने आनंद लिया। संस्था से जुड़े देश विदेश में बैठे सभी सदस्यों ने ऑनलाइन शिविर का लाभ लिया। विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन की बधाई दी। यह जानकारी विप्र सेना के पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ प्रभारी वेदप्रकाश जोशी द्वारा दी गई।