Municipality Recruitment Scam – निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई का सनसनीखेज दावा

बंगाल

निगम भर्ती भ्रष्टाचार मामले (Municipality Recruitment Scam) में सीबीआई ने सनसनीखेज दावा किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, जिन 14 नगर पालिकाओं पर छापे मारे गए थे वहां से जांचकर्ताओं ने करीब 18-20 हजार पेज के दस्तावेज जब्त किए हैं। 4 नगर पालिकाओं के रिकॉर्ड में करीब 1000 ओएमआर शीट मिलीं।

Municipality Recruitment Scam

सीबीआई का दावा है कि इन 4 नगर पालिकाओं के रिकॉर्ड में 2014 से विभिन्न पदों पर की गई नियुक्तियों की ओएमआर शीट की प्रतियां हैं। स्वाभाविक रूप से सवाल उठता है कि नगर पालिका में इतनी सारी ओएमआर शीट क्यों रखी गई थीं? सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, ओएमआर शीट के आधार पर नौकरी चाहने वालों के नामों की सूची तैयार की जा रही है। जांच की जाएगी कि इस सूची में से किसे नौकरी मिली। जरूरत पड़ी तो सीबीआई पूछताछ भी करेगी।

Share from here