PM Modi in DU

PM Modi in DU – यूनिवर्सिटी ने 100 साल में अपने मूल्यों को ज़िंदा रखा है – प्रधानमंत्री

त्रिपुरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो में यात्रा की। पीएम को दिल्ली विश्वविद्यालय (PM Modi in DU) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के एक समारोह में शामिल होना था। प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को ना चुनते हुए दिल्ली मेट्रो से जाने का फैसला किया। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि मेट्रो की सफर दौरान युवाओं से बातचीत और संवाद करके खुशी हुई।

PM Modi in DU

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के शताब्दी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। पीएम ने कहा कि कैंपस में घूमने का अलग ही आनंद होता है, जब आप दोस्तों से लेटेस्ट वेब सीरीज़ और रील्स के बारे में बात करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूनिवर्सिटी ने 100 साल में अपने मूल्यों को ज़िंदा रखा है, जब भारत के पास नालंदा जैसे विश्वविद्यालय थे तब भारत सुख-समृद्धि से भरपूर था। पहले भारत की शिक्षा व्यवस्था देश की समृद्धि का बड़ा हिस्सा था, लेकिन गुलामी के कालखंड ने हमारे शिक्षा क्षेत्र को प्रभावित किया।

Share from here