Saayoni Ghosh

Saayoni Ghosh – सायोनी आज नहीं जाएंगी ईडी दफ्तर

कोलकाता

तृणमूल यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष सायोनी घोष (Saayoni Ghosh ) आज ईडी दफ्तर नहीं जा रही हैं। उन्होंने मेल के जरिये बताया कि वह आज नहीं जाएंगी 11 जुलाई के बाद किसी भी दिन बुलाया गया तो वो पहुंच जाएंगी। सैनी को 5 जुलाई को निज़ाम पैलेस में पेश होना था। सायोनी के हाजिर न होने की जानकारी तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी दी।

Share from here