Birbhum के मोहम्मदबाजार के एक गांव में निर्दलीय प्रत्याशी के पति की रहस्यमय मौत हो गई है। शव घर के पास खेत से बरामद किया गया। मृतक का नाम दिलीप महरा है। उनकी पत्नी चिरता महरा हैं। इस बार वह तृणमूल से टिकट न मिलने पर हिंगलो ग्राम पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी हुई है।
आरोप है कि तृणमूल नामांकन वापस लेने का दबाव बना रही थी धमकियां भी दी गई। आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई एक्शन नहीं हुआ।
परिजनों के मुताबिक इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी का पति कल शाम से लापता हो गया था। आज सुबह उनका शव बरामद किया गया।