पश्चिम बंगाल में कुल 696 बूथों पर आज दोबारा मतदान (Panchayat Election) हो रहा है। मतदान केंद्रों पर सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों की सुरक्षा से मतदाताओं का विश्वास बढ़ा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी सूची के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले में सबसे ज्यादा 175 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहे हैं।
Panchayat Election
इसके बाद मालदह जिला (110 बूथ), कूच बिहार (53 बूथ), नादिया (89 बूथ), उत्तर चौबीस परगना (46 बूथ) पर मतदान हो रहे हैं। पूर्वी मेदिनीपुर के 31, हुगली के 29, दक्षिण चौबीस परगना के 36 बूथों पर दोबारा मतदान हो रहे हैं। इसके अलावा उत्तरी दिनाजपुर में 42 बूथ, पश्चिम मेदिनीपुर में 10 बूथ, हावड़ा में 8 बूथ पर दोबारा मतदान हो रहा है।