cm Mamata Banerjee

छिटपुट घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हुई है, मुझे दुःख है, मिलेगी नौकरी और मुआवजा – CM Mamata Banerjee

बंगाल

राज्य में चुनावी हिंसा के बिच सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने आज प्रेस कांफ्रेस की। उन्होंने कहा कि ‘छिटपुट घटनाओं में कुछ लोगों की मौत हुई है, मुझे दुःख है।’ सीएम बनर्जी ने कहा कि ‘कोई भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण होती है। मृतको के परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा। होमगार्ड की नौकरी दी जाएगी। हम किसी पार्टी के रंग पर गौर नहीं करेंगे। चाहे वह टीएमसी हो, सीपीएम हो, कांग्रेस हो या बीजेपी, उन्हें सरकारी मुआवजा दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि हमने कौन सा अपराध किया है? जब विरोधी दल में थी तब मार खाई। जब से सत्ता में हूँ और बीजेपी सत्ता में आई है तब से नफरत भरा रवैया है।

सीएम ने कहा अगर मैंने अपराध किया है तो मुझे सजा दो, मैं इसे स्वीकार कर लूंगी लेकिन इतना झूठ। विपक्ष ने आलोचना और अपमान करके अपनी ताकत बढ़ाई है, इसके लिए धन्यवाद। मैंने अपने पूरे जीवन में शांति के बारे में लिखा है। अगर मेरी गलती है तो मैं स्वीकार करुँगी।’

त्रिपुरा में 93% सीटों पर लड़ने नहीं दिया गया आपने तो कुछ नहीं कहा – CM Mamata Banerjee

उन्होंने कहा कि आपका मेरे से क्या झगड़ा है? मैं साधारण परिवार से हूँ इसलिए? माटी से उठकर आई हूँ इसलिए? बैकिंग सपोर्ट नहीं है इसलिए? सीएम ने कहा कि त्रिपुरा में ९३% सीटों पर लड़ने नहीं दिया गया आपने तो कुछ नहीं कहा। एनआरसी के समय हमारी टीम पर असम में हमला किया आपने कुछ नहीं कहा।

मैं बीजेपी नहीं हूँ की एजेंसी और फेक्ट फाइंडिंग टीम से पार्टी चलाऊं – CM Mamata Banerjee

मणिपुर में हमारी टीम जा रही है। मैंने सबसे पहले गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी थी कि मैं मणिपुर जाना चाहती हूँ। मुझे पता है कि सरकार सिस्टम से चलती है। मैं बीजेपी नहीं हूँ की एजेंसी और फेक्ट फाइंडिंग टीम से पार्टी चलाऊं। उन्होंने कहा कांग्रेस और सीपीएम के बारें में कुछ नहीं कहूँगी क्योंकि केंद्रीय स्तर पर एक गठबंधन की बात हो रही है।

Share from here