tmc dharna in delhi- 2 october delhi chalo tmc abhishek banerjee

Delhi Chalo – 100 दिनों के बकाया की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को दिल्ली चलो – अभिषेक बनर्जी

कोलकाता

100 दिनों के बकाया को लेकर 21 जुलाई के मंच से अभिषेक बनर्जी ने 2 अक्टूबर को दिल्ली चलो (Delhi Chalo) की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का फुल फॉर्म Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act है। इसलिए महात्मा गांधी की जयंती को ही दिल्ली में आंदोलन होगा।

Delhi chalo

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हमारे पास 3 रास्ते हैं पहला विनम्रता से निवेदन करना दूसरा पैर पकड़ना और तीसरा दिल्ली चलो। क्या आप चाहते हैं की तृणमूल पैर पड़े? इसलिए 2 अक्टूबर को दिल्ली चलो। उन्होंने कहा इसका ट्रेलर आगामी 5 अगस्त को भाजपा नेताओं के घर का घेराव कर के दिखाना है। ब्लॉक जिला हर स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के घर का घेराव शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा।

Share from here