हावड़ा डिविजन में आज और कल कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। कई ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है और रूट छोटे किए गए हैं। हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड लाइन, हावड़ा-बैंडेल-नैहाटी लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही आज और कल प्रभावित रहेगी। बर्दवान-हावड़ा और कटवा अजीमगंज शाखाओं पर भी ट्रेनें रद्द रहेंगी। रेलवे लाइन, सिग्नलों के रखरखाव और ओवरहेड तारों के विद्युतीकरण के कारण ट्रेनें कम चलेंगी। हालांकि शनिवार-रविवार होने के कारण इन दोनों दिनों में यात्रियों को परेशानी होगी।
