जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी से भाजपा विधायक विष्णुपद रॉय (Bishnu pada Roy) का निधन हो गया। मंगलवार सुबह कोलकाता के पीजी अस्पताल में उनका निधन हो गया। उन्हें फेफड़ों की समस्या के कारण रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह उन्होंने वहीं अंतिम सांस ली। वह 61 वर्ष के थे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Bishnu pada Roy
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय श्री विष्णुपद रॉय के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके समय से पहले चले जाने से बंगाल के संसदीय राजनीतिक क्षेत्र में एक शून्य पैदा हो गया। मैं श्री रॉय के रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।”