प्रधानमंत्री मोदी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस बिच सीएम और पीएमओ (CM Ashok Gehlot vs PMO ) के बिच Twitter वार शुरू हो गई। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज एक ट्वीट कर लिखा – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।
CM Ashok Gehlot vs PMO
सीएम ने आगे लिखा कि आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केन्द्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं। मैं इस कार्यक्रम में अपने भाषण के माध्यम से जो मांग रखता वो इस ट्वीट के माध्यम से रख रहा हूं। इस ट्वीट में सीएम ने कई मांगे भी लिखी।
CM Ashok Gehlot vs PMO
सीएम के दावे पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमे पीएमओ का कहना है कि राजस्थान सीएम के दफ्तर ने ही कार्यक्रम में आने की असमर्थता जताई थी। पीएमओ ने लिखा कि – श्री अशोक गहलोत जी, प्रोटोकॉल के अनुसार आपको विधिवत आमंत्रित किया गया था और आपका भाषण भी रखा गया था। लेकिन आपके ऑफिस ने बताया कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे।
CM Ashok Gehlot vs PMO
पीएमओ ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपकी गरिमामयी उपस्थिति भी रही है। आज के कार्यक्रम में भी आपका बहुत-बहुत स्वागत है। विकास कार्यों से जुड़ी पट्टिका पर आपका नाम भी प्रमुखता से अंकित है। हाल में आपको लगी चोट की वजह से अगर कोई शारीरिक परेशानी ना हो, तो कार्यक्रम में आप जरूर शामिल हों और इसकी शोभा बढ़ाएं।
माननीय प्रधानमंत्री जी,
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा… pic.twitter.com/0Jp1tkmb2d
इसके बाद सीएम गहलोत ने फिर जवाब देते हुए लिखा कि – माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा। मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
CM Ashok Gehlot vs PMO
सीएम गहलोत ने लिखा कि अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।
pm modi in rajasthan today
उल्लेखनीय है की पीएम आज राजस्थान के सीकर जिले से पीएम किसानों के खाते में 2000 रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर करने के अलावा, 1.25 लाख मंत्री किसान समृद्धि केंद्र भी देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा, पीएम अपने कार्यक्रम में 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे। पीएम राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में स्थित, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे।