भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। जिसमे दिलीप घोष (Dilip Ghosh) की उपाध्यक्ष पद से छुट्टी हो गई है। दिलीप घोष बंगाल भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बंगाल में 18 सीटें जीती थी।
Dilip Ghosh
खड़गपुर से बीजेपी सांसद दिलीप घोष 2021 से बीजेपी के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष थे। इस बार उन्हें पद से हटा दिया गया है। दिलीप घोष को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। दिलीप घोष के हटने से अब बीजेपी की अखिल भारतीय कमेटी में बंगाल से सिर्फ अनुपम हाजरा रह गए हैं। पहले की तरह वह अखिल भारतीय सचिव के पद पर हैं।
दिलीप घोष की अध्यक्षता में ही राज्य बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन बीजेपी सूत्रों के मुताबिक दिलीप घोष को अपनी बयानबाजी के कारण भी पार्टी पद से हटा दिया गया है।