breaking news

Kolkata Local Train Cancel – सियालदह से कई लोकल ट्रेनें रद्द, जानें कारण

कोलकाता

मंगलवार रात हुई बारिश से शहर की कई सड़कें पानी में डूब गई। इसी दौरान सियालदा और बिधाननगर स्टेशन के बीच रेलवे लाइन धसने (Kolkata Local Train Cancel) की घटना घटी। सुबह करीब 6:30 बजे कांकुड़गाछी रेल केबिन के पास मेन लाइन के किनारे धंसने की घटना हुई।

Kolkata Local Train Cancel

इसके कारण मुख्य लाइन पर सियालदा-नैहाटी शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गयी। सियालदह से दमदम तक लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही को नियंत्रित कर दिया गया है। 5 लोकल रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनें दूसरी लाइनों पर चल रही हैं। पूर्वी रेलवे ने शीघ्र मरम्मत का आश्वासन दिया है।

Share from here