राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजभवन में एंटी करप्शन सेल (Governor CV Ananda Bose creates anti corruption cell) खोला गया है। चुनाव के दौरान हिंसा के कई आरोप सामने आने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीस रूम खोला था।
Governor CV Ananda Bose creates anti corruption cell
उस सेल के प्रभारी कई अधिकारी हैं। राज्य का कोई भी व्यक्ति किसी भी भ्रष्टाचार की शिकायत उस सेल में कर सकता है। शिकायत मिलने पर मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जायेगी। राज्यपाल ने संपूर्ण समाज विशेषकर शिक्षा व्यवस्था को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए यह कदम उठाया है।
