गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल (Delhi Ordinance Bill) पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि साल 2015 में दिल्ली में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आई जिसका मकसद सिर्फ लड़ना था, सेवा करना नहीं।
किसी की मंशा अधिकार हथियाने की नही थी सेवा करने की थी
गृहमंत्री ने कहा कि पहले भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली में भाजपा की सरकार थी या दिल्ली में कांग्रेस थी तो केंद्र में भाजपा थी पर कभी किसी को काम करने में समस्या नहीं हुई सब ठीक चल रहा था क्योंकि किसीकी मंशा अधिकार हथियाने की नही थी सेवा करने की थी।
Delhi Ordinance Bill –
2015 में स्थिति बदली और एक ऐसी सरकार आई जिसका मकसद सिर्फ लड़ना था, सेवा करना नहीं। अमित शाह ने कहा कि प्रॉब्लम ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का अधिकार हासिल करना नहीं, बल्कि प्रॉब्लम वीJइलेन्स को कंट्रोल कर अपने बंगले बनाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के का है।