Governor C V Ananda Bose विभिन्न मुद्दों पर सक्रिय नजर आए हैं। आज कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर उन्होंने ‘हिंसा मुक्त’ और ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बंगाल का आह्वान किया।
Governor C V Ananda Bose
राज्यपाल ने राजभवन में 22वें श्रावण समारोह में रवीन्द्रनाथ टैगोर की कविता की पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा, जहां मन भय रहित होता है, वहां सिर ऊंचा होता है। आज का बंगाल वह बंगाल नहीं है। अब भी बहुत देर नहीं हुई है। लोग चाहते हैं कि बहुत देर होने से पहले भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाए। भ्रष्टाचार और हिंसा को ख़त्म करने के लिए लोगों को एक साथ आना होगा।