breaking news

Rahul Gandhi Flying Kiss – राहुल गांधी ने संसद में दिया फ्लाइंग किस, स्मृति ईरानी ने बताया अभद्र लक्षण के दर्शन

देश

लोकसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विवाद खड़ा हो गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा (Rahul Gandhi Flying Kiss) किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिला सांसद बैठी हुई थीं तब कोई इस तरह फ्लाइंग किस का इशारा करके जाए तो यह काफी अभद्र है।

Rahul Gandhi Flying Kiss – 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को लिखी चिट्ठी

करीब 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखी है और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कहा कि एक बात पर मैं आपत्ति जताना चाहती हूं. जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते-जाते अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। जब सदन में महिला सांसद बैठी हुई हैं, उस वक्त फ्लाइंग किस का इशारा किया गया। ऐसे गरिमा विहीन आचरण को सदन में कभी नहीं देखा गया।

Share from here