World lion day 2023

World Lion Day – कब हुई इसकी शुरुआत, जानें

विशेष

World Lion Day आज यानी 10 अगस्त को मनाया जाता है। जंगल का राजा माने जाने वाले शेर के बारे में जागरूकता और उनके संरक्षण के लिए 10 August का दिन वर्ल्ड लॉयन डे के रूप में मनाया जाता है।

World Lion Day की शुरुआत

विश्व शेर दिवस की शुरुआत पहली बार साल 2013 में बिग कैट रेस्क्यू द्वारा की गई थी, जो शेरों को समर्पित दुनिया का सबसे बड़ा अभयारण्य है। इसकी सह-स्थापना डेरेक और बेवर्ली जौबर्ट ने की थी, जो पति-पत्नी थे।

उन्होंने जंगल में रहने वाले शेरों की रक्षा के लिए नेशनल ज्योग्राफिक और बिग कैट इनिशिएटिव दोनों को एक ही बैनर के तहत लाने की पहल शुरू की और तब से हर साल 10 अगस्त को विश्व शेर दिवस मनाया जाने लगा।

विश्व शेर दिवस शेरों के संरक्षण के बारे में बताना और उसके लिए जरूरी कदम उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है। जागरूकता की कमी की वजह से शेरों की संख्या कम होती जा रही है।

Share from here