TMC played a bloody game in Panchayat elections - PM Modi)

TMC ने पंचायत चुनाव में खेला खूनी खेल – PM Modi

बंगाल

PM Modi ने आज बीजेपी के पश्चिम बंगाल क्षेत्रीय पंचायती राज सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने राज्य की सत्ताधारी पार्टी TMC पर हमला बोला।

TMC played a bloody game in Panchayat elections – PM Modi

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव हुए हैं, इन चुनावों में तृणमूल ने खून का खेल खेला (TMC played a bloody game in Panchayat elections – PM Modi) है। इसे पूरे देश ने देखा।

पहली उनकी रणनीति चुनाव के लिए समय न देना, दूसरा, बीजेपी या किसी भी विपक्षी दल को नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना। यदि कोई समझदारी से नामांकन दाखिल करता है तो उसे प्रचार नहीं करने देना, मतदाताओं को डराना, भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों को घर से नहीं निकलने देना। चुनावों में भी धांधली होती है। फर्जी वोट डाले जाते हैं। बूथों पर कब्जा करने के लिए गुंडों को काम पर लगाया जाता है। मतपत्र लेकर भाग रहे हैं। काउंटिंग के दौरान व्यवधान, बीजेपी कार्यकर्ताओं को बैठने नहीं दिया गया।

तमाम अत्याचारों के बावजूद पश्चिम बंगाल की जनता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया है। विशेषकर पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ता जिस प्रकार भारत माता के लिए, राज्य के विकास के लिए संघर्ष करते रहते हैं, वह एक प्रकार की साधना है। वे अपनी तिल-तिल जलाकर पश्चिम बंगाल का खोया हुआ गौरव लौटाने का प्रयास कर रहे हैं। पीएम ने कहा हमारी बहनों को वहां कैसे प्रताड़ित किया जाता है हम अच्छे से जानते हैं।

ऐसे हालातों में भी भाजपा के प्रतिनिधि जो जीत कर आए हैं उन्हें बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतंत्र के चैम्पियन बनते हैं आए दिन ईवीएम से छुटकारा पाने के लिए मनगढ़ंत कथाएं चलाते हैं ईवीएम पर सवाल उठाते हैं आपने उनका नकाब उतार दिया है।

Share from here