President Droupadi Murmu in Kolkata - launch of My Bengal Addiction Free Bengal campaign

President Droupadi Murmu in Kolkata – नशीले पदार्थों का सेवन आज के समाज के लिए चिंता का विषय – My Bengal, Addiction Free Bengal अभियान के लॉन्च पर बोलीं राष्ट्रपति

कोलकाता

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कोलकाता (President Droupadi Murmu in Kolkata) पहुंच गई है। एयरपोर्ट से वह सीधे राजभवन पहुंचीं। वहां ब्रह्माकुमारी द्वारा ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत आयोजित ”My Bengal, Addiction Free Bengal” अभियान के शुभारंभ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया।

My Bengal, Addiction Free Bengal

इस मौके पर राजयपाल सीवी आनंद बोस, राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री शशि पांजा, ब्रह्मकुमारी ईस्टर्न जोन की संचालिका, ब्रह्मकुमारी की मोटिवेशनल स्पीकर डी के शिवानी मौजूद थी। राष्ट्रपति ने कहा कि ‘My Bengal, Addiction Free Bengal की शुरुआत करने के लिए ब्रह्मकुमारी की सराहना करती हूँ।

My Bengal, Addiction Free Bengal – President Droupadi Murmu in Kolkata

राष्ट्रपति ने कहा कि नशा मुक्ति को लेकर जो अभियान की शुरुआत की गई है वह अत्यंत गंभीर है। नशीले पदार्थों का सेवन आज के समाज के लिए चिंता का विषय है। युवा इन व्यसनों के कारण जीवन में सही दिशा का चुनाव नहीं कर पा रहें हैं। इसके लिए ब्रह्मकुमारी ऐसे मुद्दों के बारे में विचार कर रही है और उनके समाधान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में नशे के सेवन बढ़ रहें है इसमें चिंता स्वाभाविक है लेकिन यह समय चिंता का नहीं चिंतन का समय है।

President Droupadi Murmu in Kolkata

इसके बाद राष्ट्रपति गार्डेनरीच शिपबिल्डर्स का दौरा करेंगे। वह भारतीय नौसेना के जहाज विंध्यगिरि के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि है। राष्ट्रपति वहां से सीधे एयरपोर्ट लौटेंगे। उन्हें आज दिल्ली लौटना है।

Share from here