3D printed post office

3D printed post office – भारत का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस तैयार, अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन

देश

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 3D printing तकनीक ने बने भारत के पहले पोस्ट ऑफिस (3D printed post office) का उद्घाटन किया। इस बिल्डिंग को रिकॉर्ड 44 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके इसका वीडियो भी साझा किया है।

3D printed post office –

बेंगलुरू के केमब्रिज लेआउट में यह बिल्डिग स्थित है। अधिकारियों के अनुसार इस 3D पोस्ट ऑफिस की निर्माण 21 मार्च से शुरू हुआ था और 3 मई को पूरा हो गया था। 3डी तकनीक के इस्तेमाल के कारण इसे इतने कम दिनों में तैयार किया जा सका है। इसका निर्माण कुल 1100 वर्ग फुट की जगह पर किया गया है।

बेंगलुरु में भारत का पहला 3D printed post office देखकर हर भारतीय को गर्व होगा – PM Modi

पीएम मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कैंब्रिज लेआउट, बेंगलुरु में भारत का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस देखकर हर भारतीय को गर्व होगा। यह हमारे देश के इनोवेशन और प्रगति का एक प्रमाण है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है। उन लोगों को बधाई जिन्होंने पोस्ट ऑफिस को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

Share from here