कोलकाता। वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर विगत कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। सोमवार को राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री से जब शिक्षकों के वेतन बढ़ोतरी और उन पर लाठीचार्ज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बात-बात पर शिक्षकों का आंदोलन स्वीकार्य नहीं है।
सर्वशिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार नहीं दे रही है पैसा
ममता ने कहा,”एक साल पहले ही पैरा शिक्षकों का वेतन बढ़ाया गया है। हर बात पर शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं।” केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, “सर्वशिक्षा अभियान के तहत केंद्र सरकार पैसा नहीं दे रही है। राज्य सरकार इतना पैसा कहां से लाएगी?” ममता ने कहा, “बात-बात पर काला बैच लगाकर सरकारी कर्मचारी आंदोलन पर उतर जा रहे हैं। शिक्षकों का ऐसा आंदोलन सही नहीं है। उन्हें देखकर बच्चे क्या सीखेंगे? मैं शिक्षकों का सम्मान करती हू्। इसका मतलब यह नहीं कि हर बात पर उनके आंदोलन को स्वीकार कर लूंगी।”
उल्लेखनीय है कि 3 दिनों पहले साल्टलेक में सैकड़ों शिक्षकों ने विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के मुख्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया था। हजारों की संख्या में एकत्रित हुए शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई थीं। इसे लेकर राज्य भर के शिक्षकों में रोष का माहौल है।
