प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BRICS बिजनेस फोरम में कहा कि भारत आने वाले सालों में दुनिया के लिए विकास इंजन बनेगा (India will be growth engine of world)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द ही पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
India will be growth engine of world – PM Modi
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और देश में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न हैं। ऐसे में देश के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहने वाला है। ज्यादा रोजगार से लेकर बिजनेस करने के अवसर बनेंगे।
पीएम ने कहा कि भारत में जीएसटी को लेकर लोगों क विश्वास बढ़ा है। रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र प्राइवेट सेक्टरों के लिए खोले गए हैं। टेक्नोलॉजी के उपयोग से एक नई पहचान बनाई है और आज यूपीआई का उपयोग सड़क विक्रेताओं से लेकर शॉपिंग मॉल तक में किया जा रहा है।
पीएम ने कहा कि हम भारत को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और हरित हाइड्रोजन के क्षेत्र में विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहे हैं।