breaking news

Nadia – नदिया के नकाशीपारा में तृणमूल कर्मी की हत्या

बंगाल

Nadia के नकाशीपारा में तृणमूल कर्मी की हत्या हो गई है। परिजनों का आरोप है कि गोली मारकर हत्या की गई है। मारे गए तृणमूल कर्मी का नाम मटियाजुल दफादार है। घटना में 2 और तृणमूल कार्यकर्ताओं की गोली लगी है। कल रात नकाशीपारा में लेफ्ट-कांग्रेस और तृणमूल के बीच झड़प हुई थी।

Nadia

परिवार का दावा है कि इलाके में लेफ्ट-कांग्रेस के बढ़ते प्रभाव के पीछे मटियाज़ुल्स का हाथ है इसलिए हमला किया गया। इससे पहले 14 अगस्त को नकाशीपारा में गोलीबारी में बच्चों और महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए थे। नकाशीपारा पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस का दावा है कि मटियाजुल को गोली नहीं मारी गई है। धारदार हथियार से हमला किया गया।

Share from here