इंडिया गठबंधन (Opposition Meeting) की बैठक मुंबई में हो रही है। इस बैठक का आज दूसरा दिन है। इस बैठक में कांग्रेस समेत देश की कुल 28 पार्टियां शिरकत कर रही हैं। दोपहर 2 बजे लंच का कार्यक्रम होगा और लगभग 3.30 बजे गठबंधन नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के पहले दिन कई मुद्दे तय किए गए। बैठक में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंडा रखा। विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी।