breaking news

Virender Sehwag – Team India नहीं Team Bharat…Sehwag ने की टीम की जर्सी पर ‘भारत’ लिखने की मांग

खेल

India का नाम Bharat किए जाने को लेकर चर्चा जारी है। इस बिच पूर्व भारतीय क्रिकेटर Virender Sehwag ने इस चर्चा में अपनी बात रखी है।

Team India नहीं Team Bharat – Virender Sehwag

वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा है – ‘Team India नहीं Team Bharat।’ इस वर्ल्ड कप में हम विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा के लिए चीयर ‘इस वर्ल्ड कप जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू को चीयर करें तो हमारे दिल में भारत होना चाहिए और खिलाड़ी वो जर्सी पहनें जिसपर ‘भारत’ लिखा हो।’ सहवाग ने बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह को टैग किया है। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग ने भारत पाकिस्तान के मैच में ट्वीट में हैशटैग में bha vs pak लिखा था।

Share from here