- Anant Chaturdashi 2023 कब, जानें तिथि, मुहूर्त और Anant Chaturdashi puja vidhi
Anant Chaturdashi 2023 या Anant Chaudas भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा होती है।
पूजा के बाद 14 गांठों वाली अनंत सूत्र (Anant sutra) को बांधा जाता है। इन 14 गांठों का संबंध 14 लोकों से माना जाता है।
इसी दिन ही भगवान विष्णु ने 14 लोकों यानी तल, अतल, वितल, सुतल, तलातल, रसातल, पाताल, भू, भुवः, स्वः, जन, तप, सत्य, मह की रचना की थी। इसी दिन भगवान गणेश के 10 दिवसीय उत्सव का विसर्जन होता है।
Anant chaturdashi 2023
ज्योतिष प्रभाकर डॉ राकेश व्यास ने बताया कि भाद्रपद मास की चतुर्दशी तिथि 27 सितंबर को रात 10 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी। चतुर्दशी तिथि का समापन 28 सितंबर को शाम 6 बजकर 49 मिनट पर होगा।
इस अनुसार अनंत चतुर्दशी 28 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, इस साल अनंत चतुर्दशी का व्रत 28 सितंबर को रखा जाएगा। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 49 मिनट तक है।
Anant Chaturdashi
मान्यता के अनुसार पांडव जब जुएं में अपना सारा राजपाट हार गए थे। तब उनको वनवास और अज्ञात वास मिला था। अपनी प्रतिज्ञा को पूरी करने के लिए इस दौरान पांडवों ने वन में निवास किया था। उस समय युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से अपना राजपाट वापस पाने और दुख दूर करने का तरीका पूछा।
तब श्री कृष्ण ने उन्हें बताया कि जुआं खेलने की वजह से माता लक्ष्मी तुमसे रूठ गई हैं। अगर तुम अपना राजपाठ वापस पाना चाहते हो तो तुम अनंत चतुर्दशी व्रत रखो और भगवान विष्णु की आराधना करो तो तुम्हें सब कुछ वापस मिल जाएगा।
इसके बाद श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को व्रत का महत्व बताते हुए एक कथा भी सुनाई।