भादवी अमावस्या पर सामुहिक मंगलपाठ

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री श्याम मन्दिर घुसुडीधाम में भादव अमावस्या महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नारायणी मंगल पाठ समिति बाँधाघाट द्वारा सामुहिक मंगल पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।

पिंकी गोयल ने बताया कि महिलाओं द्वारा किये गए सामूहिक मंगल पाठ से पहले श्रद्धालुओं द्वारा मन्दिर में मावस धोक एवं जात लगाई गई। सुशील कनोरिया, सुशील बजाज, प्रवीण अग्रवाल सहित नारायणी मंगलपाठ समिति के सदस्य तथा श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल हुए।

Share from here