yashobhoomi convention centre

yashobhoomi convention centre – प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को करेंगे India International Convention and Expo Centre का उद्घाटन

देश दिल्ली

yashobhoomi convention centre का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को करेंगे। अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में बने इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) का उद्घाटन करेंगे।

yashobhoomi convention centre

25,700 करोड़ रुपये का यह प्रोजेक्ट 221 एकड़ में फैला आधुनिक तकनीकों और खासियतों से लैस यह दुनिया के बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक है।

India International Convention and Expo Centre

जानकारी के मुताबिक इस दौरान आईआईसीसी-द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन के अंदर नया मेट्रो स्टेशन का भी उद्धाटन किया जाएगा। यह नया मेट्रो स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से जुड़ेगा इससे नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और आईआईसीसी के बीच यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने 19 सितंबर 2018 को यशोभूमि यानी आईआईसीसी की नींव रखी थी। यशोभूमि का प्रदर्शनी हॉल आधुनिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस होगा। 73,000 वर्ग मीटर में फैले इस हॉल में 15 सम्मेलन कक्ष हैं, जिनमें मुख्य सभागार, भव्य बॉलरूम और 13 मीटिंग रूप हैं. इसमें 11,000 मेहमान रह सकते हैं।

वहीं कन्वेंशन सेंटर के अंदर करीब 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है। यहां बैठने की व्यवस्था आधुनिक तौर पर डिजाइन की गई हैं। यहां के बॉलरूम की क्षमता 2,500 मेहमानों की है जिसे जरूरत पड़ने पर 500 और मेहमानों के लिए बढ़ाया जा सकता है।

Share from here