सनलाइट, कोलकाता। श्री रामदेव पुष्टिकर मण्डल एवं श्री रामदेव भक्त मण्डल मगरा क्षेत्र सहित अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में बाबा रामदेव की ध्वजा यात्रा (Dhwaja Yatra) का आयोजन किया गया।

Dhwaja Yatra
पोस्ता गणेश मंदिर से प्रारम्भ हुई यात्रा कोलकाता के कई स्थानों से होती हुई लिलुआ के ब्रह्म बगीचा मन्दिर पहुंची। बाबा के भजनों पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने मन्दिर में ध्वजा चढ़ा कर यात्रा पूरी की।

मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद ध्वजा यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में श्री रामदेव मण्डल के अध्यक्ष सुशील पुरोहित, हीरालाल किराडू, श्री रामदेव भक्त मण्डल मगरा क्षेत्र के कंवर लाल चांडक , ओम प्रकाश राठी, मांगीलाल भैया, बाबू लाल बाहेती, नारायण मोहता, सुनील मुंधड़ा रामावतार मूंधड़ा, राजकुमार चांडक, रमेश चांडक सहित हजारों भक्त शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि लिलुआ में तीन दिवसीय दशमी महोत्सव का उद्घाटन 23 सितम्बर को होगा।
