Jio airfiber launched in 8 cities

Jio AirFiber launched in 8 cities- इन 8 शहरों में लॉन्च हुआ जियो एयर फाइबर, जानें प्लान

Tech तकनीक

Jio Airfiber सर्विस को 8 शहरों (Jio AirFiber launched in 8 cities) में लॉन्च किया गया है। इन 8 शहरों में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे शामिल है।

कंपनी ने नई वायरलेस सर्विस को Jio AirFiber, जिया एयरफाइबर Max के साथ लॉन्च किया है। जियो का दावा है कि इंटरनेट, टीवी, ओटीटी आदि के लिए आपको किसी और चीज की जरूरत नहीं रहेगी।

Jio AirFiber launched in 8 cities

जिया एयरफाइबर 550 हाई-डेफिनेशन डिजिटल TV चैनल और फेवरेट शो देखने की सुविधा देगा। इसके अलावा 16 से ज्यादा OTT ऐप्स भी मिलेंगे।

जियो एयरफाइबर के सब्स्क्रिप्शन प्लान की कीमत 599 रुपये से शुरू है, जो 3,999 रुपये तक जाती है। 599 वाले प्लान में 30 दिन 30 एमबीपीएस की स्पीड में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा।

साथ ही 14 ott सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। जिसमे Disney Hotstar, sony liv, zee5, jio cenema भी शामिल है। वहीं 899 वाले प्लान में 30 दिन 100 mbps स्पीड मिलेगी।

1199 वाले प्लान में 100 mbps स्पीड के साथ amazon prime, netflix भी मिलेंगे। अन्य जानकारी www.jio.com/airfiber पर देख सकते हैं।

Share from here