breaking news

West Bengal – केरल से लौटा प्रवासी श्रमिक निपाह वायरस से संक्रमित नहीं

कोलकाता

West Bengal – केरल से लौटा प्रवासी श्रमिक निपाह वायरस से संक्रमित नहीं हैं। अस्पताल सूत्रों के अनुसार पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने कहा, रिपोर्ट नेगेटिव है।

मंगलकोट का युवक जो केरल से लौटा था उसे बेलेघाटा आईडी में निपाह वायरस से संक्रमित होने के संदेह में भर्ती कराया गया था। उसके लक्षण निपाह के मरीज से मिलते-जुलते थे, जिससे डर पैदा हो गया था। लेकिन फिलहाल रिपोर्ट से राहत मिली है।

Share from here