Bankura जिले के बिष्णुपुर थाना क्षेत्र के बांकादह इलाके में दर्दनाक घटना घटी। अचानक दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत हो गई।
Bankura
तीनों मृतकों की पहचान रोहन सरदार, उम्र पांच, निशा सरदार (4), अंकुश सरदार (3) के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ये तीनों बच्चे खेल रहे थे तभी घर की मिटटी की दिवार ढह गई।
शोर सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। तीनों को निकला गया, उनकी हालत काफी गंभीर थी। बिष्णुपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।