Newsclick वेबसाइट के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापे मारी की है। दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद सहित 30 ठिकानों पर एकसाथ रेड मारी है।
NewsClick
सेल के अधिकारियों ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है।
स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। ये आरोप है कि इस वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था।