कलकत्ता हाई कोर्ट ने Kamduni Case में सजा का ऐलान कर दिया है। शरीफुल अली, अंसार अली और अमीन अली इन तीनों को पहले निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।
Kamduni Case
कलकत्ता हाई कोर्ट में आज आमिल अली को बरी कर दिया गया। अन्य दो अंसार अली और शरीफुल अली को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इसके अलावा निचली अदालत ने तीन अन्य आरोपियों इमानुल हक, भोलानाथ नस्कर और अमीनुल इस्लाम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
इनमें इमानुल हक की आजीवन कारावास की सजा रद्द कर रिहा कर दिया गया है।
अमीनुल और भोलानाथ पहले ही 10 साल जेल की सजा काट चुके हैं। दोनों को 10 हजार रुपये देने को कहा गया है अन्यथा तीन महीने और जेल में बिताने के बाद रिहा कर दिया जाएगा।
