Amitabh Bachchan Birthday

Amitabh Bachchan Birthday – रात को ही बधाई देने घर के बाहर पहुँचे फैंस

मनोरंजन

Amitabh Bachchan Birthday – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

Big B, सदी का महानायक, शहंशाह जैसे नामों से प्रसिद्ध अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में करीब पांच दशक से राज कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan Birthday

अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्तूबर, 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिवंश राय बच्चन था, जो हिंदी जगत के मशहूर कवि रहे हैं। उनकी मां का नाम तेजी बच्चन था।

अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1969 में फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी।

करियर की शुरुआत में बिग बी ने कद से लेकर आवाज तक के लिए काफी आलोचना झेली थी और ये दोनों ही आज उनकी मुख पहचान है।

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने चाहने वालों के लिए अक्सर तस्वीरें साझा करते रहते हैं।

रात 12 बजे से जलसा के बाहर उन्हें बधाई देने उनके फेन्स पहुँचे जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है की बिग बी हमेशा की तरह जलसा के बाहर आएं और दोनों हाथो को ऊपर उठाते हुए न सिर्फ फैंस के इस ढेर सारे प्यार के लिए शुक्रिया किया, बल्कि उन्होंने अपने फैंस का अभिवादन भी किया।

Share from here